Pages

Monday, February 1, 2010

उपप्रधानाचार्य /संचालक

महात्मा गाँधी मिसन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालोजी के परम पूज्य प्रात : एवं संध्या स्मरणीय श्री श्री १०८ श्री सुनील वाघ जिनकी इस संस्था पर असीम कृपा दृष्टी प्रारंभ से प्रारब्ध तक बनी हुई है बिना संचालक महोदय के यह संस्था जल बिन मछली के सामान है इनकी जीतनी तारीफ कि जाये उतना ही कम है ऐसे ही महान व्यक्तित्व के सम्मान में चन्द पंक्तियाँ प्रस्तुत है ये बात उन दिनों कि है जब हमारे जैसे न जाने कितने प्राणी परम पूज्य संचालक महोदय कि क्षत्र-छाया में अपना जीवन यापन कर रहे थे

मुस्कान नहीं मुख पर जिसके,
वो यार ठहांके लेता है
उसके आँखों के खौफ से जब,
यहाँ हर एक बच्चा रोता है
जो हँसता हमें रूला करके,
खुश होता है तडपा करके
फर्क नहीं पड़ता जिसको,
हम सब के जस्बातों से
दाढ़ी के पीछे जिसने
दिल का हर राज़ छुपाया है
जिसने भी सच बोला है,
चुन चुन के उसे सताया है
है परिवर्तन को खौफ यहाँ,
मौसम भी डरा डरा सा है
हवा नहीं बहती उलटी,
शायद आनंद खफा सा है